Easy Matrimonial
अब शादी के लिए मनपसन्द रिश्ता खोजने हेतु अलग-अलग शहरों के मैरिज-ब्यूरो, धार्मिक संस्थाओं व अन्य कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन फीस देकर व बार-बार उनके चक्कर काटने की बजाए केवल एक ही जगह, देश के सबसे बड़े "Turant Rishta Matrimonial Group" की वेबसाइट shaadi.marketmycity.xyz में Registration करवाकर घर बैठे ही मनपसन्द रिश्ता पाएं। क्योंकि एक मैरिज-ब्यूरो या एक धार्मिक संस्था व अन्य कोई भी आपको केवल अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन की लिस्ट ही दिखा पाएगा, मगर "Turant Rishta Matrimonial Group" में Registration करवाने पर पूरे देश के लाखों लोग किसी भी समय आपकी प्रोफाईल को देखकर आपसे सम्पर्क कर सकते हैं, और आप भी घर बैठे ही अपने मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर या हमारे किसी भी Matrimonial/Franchisee के पास जाकर "Turant Rishta Matrimonial Group" के द्वारा पूरे देश में किये गए सभी Male - Female के Registration की फोटो सहित प्रोफाईल को केवल एक ही स्थान shaadi.marketmycity.xyz में देखकर उनसे सम्पर्क करके अपना कीमती समय और पैसा दोनों ही बचाते हुए मनपसंद रिश्ता प्राप्त कर सकते हैं।
शादी एक पवित्र बंधन है, समय के साथ आज शादी के लिए रिश्ते ढूढने के तौर-तरीके भी बदल रहे है। पहले शादी करवाने में बिचोलियों की भूमिका मित्र एवं परिवार के करीबी रिश्तेदार निभाते थे। लेकिन मंहगाई के कारण व्यस्तता इतनी बढ़ गई है कि, मित्र एवं रिश्तेदार अब पीछे हटने लगे हैं। इसलिए बाद में उनकी जगह रिश्ते करवाने वाली धार्मिक संस्थाओं (मन्दिर-गुरुद्वारों इत्यादि) ने ले ली। धार्मिक संस्थाओं के द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में से मात्र कुछ प्रतिशत कार्य ही समाज की भलाई को मध्य-नजर रखते हुए गरीब, बेसहारा, व्यक्तियों के लिए मुफ्त सहयोग के रूप में होते हैं। मगर कुछेक संस्थाएं शादी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में राशी वसूल करती हैं। यह राशी मात्र 250/- से 500/- रूपये तक होती है और शादी उपरांत लोगों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। यदि वर-वधु पक्ष अपनी मर्जी से धार्मिक संस्थाओं को कुछ राशी दान के रूप में देना चाहें तो यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है। और फिर मैरिज-ब्यूरो के द्वारा अत्याधिक सेवाओं और सुविधाओं के आश्वासन दिए जाने के कारण लोगों का रुझान बदला और फिर समय आया धार्मिक संस्थाओं के साथ समाचार पत्र, पत्रिकाओं, और मैरिज-ब्यूरो का। मैरिज-ब्यूरो रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में लोगों से रूपये 500/- से 2100/- तक ले लेते हैं और वर-वधु पक्ष का रिश्ता तय होने पर दोनों पक्षों से सर्विस के रूप में रूपये 11000/- से 51000/- तक की राशी वसूल करते हैं। एन.आर.आई. लड़का/लड़की पक्ष से यह राशी एक से दो लाख रूपये भी हो सकती है। यह सब मैरिज-ब्यूरो के कार्य करने के ढंग, व उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करता है।
तात्पर्य यह है कि आज मनपसन्द रिश्ते की तलाश के लिए लोगों को, कई जगहों (मैरिज-ब्यूरो, धार्मिक संस्थाओं व अन्य) पर रजिस्ट्रेशन फीस देकर और बार-बार उनके चक्कर काटने के बाद भी मनपसन्द रिश्ता नहीं मिलता, जिससे समय और पैसा दोनों ही काफी बर्बाद होते हैं।
मगर अब किसी को मन चाहे रिश्ते के लिए कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज का युग इंटरनेट का युग है इसलिए हमने हमारी इस वैबसाईट shaadi.marketmycity.xyz में पूरे देश के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मैच मिलाने का बहुत ही अच्छा तरीका दिया है। अत: आप तुरंत व मनपसंद रिश्ते के लिए स्वयं अपने मोबाइल अथवा कम्पयूटर से shaadi.marketmycity.xyz में Registration कर, या हमारे किसी भी Matrimonial/Franchisee के पास जाकर Registration करवा सकते हैं। जिसके बाद लाखों लोग किसी भी समय आपकी प्रोफाईल को देखकर आपसे सम्पर्क कर सकते हैं, और आप भी घर बैठे अपने मोबाइल अथवा कम्पयूटर पर मनपसंद मैच मिला सकते हैं या हमारे किसी भी Matrimonial/Franchisee के पास जाकर तुरंत व मनपसंद रिश्ता पा सकते हैं।
- पहले समय में, युवक-युवतियों के रिश्ते हेतु जांचने योग्य मुख्य बातें:-
- दोनों के रिहायशी स्थान में अधिक भेद न हो।
- आने-जाने के साधन उपयुक्त हों।
- भाई-चारे (बिरादरी) में आपसी तालमेल हो।
- खान-दान अच्छा हो।
- परिवार का व्यवहार कुशल हो।
- वर्तमान समय में:- पैसों की उपलब्धता को ही सुख प्राप्ति माना जाने लगा है, इसी कारण लोग अपनी लाडली बेटी के लिए आज 'वर' की बजाए 'पद' देखकर ही रिश्ता करना चाहते हैं। क्योंकि लगभग हर युवक-युवती भी सपनों को हकीकत में मिलने की उम्मीद करते रहते हैं।
सुझाव:- यदि वर श्रेष्ठ होगा तो "पद और घर" तो अपने आप ही बन जाएंगे। तात्पर्य यह है कि, लड़की को सुख "उच्च पद" नहीं "योग्य वर" ही दे सकता है। एक ईमानदार और मेहनती छोटा सा दुकानदार आपकी बेटी को अयोग्य और भ्रष्ट कर्मचारी से अधिक सुख दे सकता है। इसलिए 'वर' अच्छा हो यही लक्ष्य मान कर रिश्ता जोड़ने का प्रयास करें ताकि लड़की अपने जीवन में दुखी न हो। आज शादी के कुछ दिनों बाद ही कोर्ट की तरफ जाने के पीछे मुख्य कारण ही 'वर-वधु' में आपसी तालमेल का ना होना है। यदि 'वर/वधु' योग्य होंगे तो इस तरह के दिन आएँगे ही नहीं। अत: रिश्ता सोच समझ कर ही करें ताकि, समाज में, घर में और मन में अशांति पैदा ही न हो।